रुद्रपुर, दिसम्बर 20 -- खटीमा, संवाददाता। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य शनिवार को अलक्ष्य पब्लिक स्कूल पहुंचे, जहां उन्होंने विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सहभागिता की। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक, शैक्षिक एवं रचनात्मक कार्यक्रमों की उन्होंने सराहना की। आर्य ने कहा कि बच्चों का आत्मविश्वास, अनुशासन और प्रतिभा यह दर्शाती है कि विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों एवं समस्त विद्यालय कर्मियों को शुभकामनाएं दीं। आर्य ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे प्रयास समाज और राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव हैं। इस दौरान उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, विधायक गोपाल सिंह राणा, नरेंद्र आर्य, नवी...