रुद्रपुर, दिसम्बर 28 -- खटीमा, संवाददाता। अलक्ष्या पब्लिक स्कूल में चार दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। रविवार को अलक्ष्या पब्लिक स्कूल में चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय की उपाध्यक्ष जया गोस्वामी, सह प्रबंध निदेशक प्राजेश गोस्वामी, प्रबंधक विनोद बोहरा, प्रधानाचार्य अजय बोहरा एवं उप-प्रधानाचार्य विनोद चंद ने किया। प्रतियोगिता के प्रथम दिवस चारों सदनों के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्राथमिक वर्ग कक्षा एक से दो के विद्यार्थियों के लिए 50 मीटर दौड़ बालक एवं बालिका वर्ग में आयोजित की गई। इसके साथ ही 100 मीटर दौड़, बनाना रेस, जलेबी दौड़ तथा सैक रेस का भी आयोजन किया गया, जिसमें नन्हे खिलाड़ियों ने खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कक्षा तीन से पांच तक के विद्यार्थियों के लिए 100 मीटर एवं 200 मीटर...