लखनऊ, नवम्बर 7 -- (यूपी एटीएस का खुलासा) -देश में शरीयत कानून का राज्य कायम करने की थी मंशा -यूपी एसटीएस ने आतंकी संगठन 'एक्यूआईएस' के सदस्य बिलाल खान से पूछताछ के बाद किया खुलासा -एटीएस से पूछताछ में बिलाल ने कबूला अलकायदा से संबंध -अलकायदा के पाकिस्तान हैंडलर से संपर्क में था बिलाल लखनऊ, विशेष संवाददाता यूपी एटीएस ने शुक्रवार को खुलासा किया है कि सहारनपुर से सिंतबर में गिरफ्तार किया गया संदिग्ध आतंकी बिलाल खान आतंकी संगठन 'अलकायदा इन इंडियन बस कॉटीनेंट' (एक्यूआईएस) का सक्रिय सदस्य था। वह पाकिस्तानी आतंकियों से मिलकर भारत के विरुद्ध हिंसात्मक जिहाद करने की साजिश रच रहा था। उसकी कोशिश थी कि भारत की संवैधिनक सरकार को गिरा दिया जाए और देश में शरीयत आधारित कानून का राज्य स्थापित किया जाए। यह खुलासा एटीएस ने बिलाल खान को नौ दिन की पुलिस रिमाड...