नई दिल्ली, फरवरी 17 -- - 24 फरवरी को आरोप पत्र पर संज्ञान लेने के लिए तारीख तय - तीन आरोपियों पर आरोप पत्र नहीं किए दाखिल आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़े आतंकी माड्यूल (एक्यूआईएस) मामले में झारखंड के डाक्टर इश्तियाक समेत आठ आरोपियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया है। दिल्ली पुलिस ने आतंक विरोधी कानून यूएपीए की धाराओं के तहत यह आरोप पत्र दाखिल किया है। मामले में अन्य तीन आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र आने वाले समय में दाखिल किया जाएगा। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश डा. हरदीप कौर की अदालत ने आरोप पत्र पर संज्ञान के लिए 24 फरवरी की तारीख सुनिश्चित की है। मामले में दिल्ली, झारखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों को 22 अगस्त 2024 को गिरफ्तार किया गया था...