लखनऊ, फरवरी 6 -- -एलडीए की टीम ने गोसाईगंज क्षेत्र में की कार्रवाई -तीनों प्लाटिंग बिना नक्शा स्वीकृत कराए हो रही थी लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। एलडीए की टीम ने गोसाईगंज क्षेत्र में 50 बीघा में की जा रही तीन अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चला दिया। गुरुवार को की गई इस कार्रवाई में अलकनंदा ग्रीन्स सिटी भी शामिल है। इसके अलावा अलीगंज व कृष्णानगर क्षेत्र में बिना स्वीकृत मानचित्र के किए जा रहे तीन व्यावसायिक निर्माणों को सील किया गया। प्रवर्तन जोन एक के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि महेन्द्र शुक्ला व अन्य गोसाईंगंज के लक्ष्मनपुरवा व दुलारमऊ में 20 बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग कर कॉलोनी विकसित कर रहे थे। महेन्द्र शुक्ला, एसके गुप्ता, विशाल शुक्ला व अन्य गोसाईंगंज के ग्राम-दुलारमऊ में 20 बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग कर अलकनंदा ग्रीन्स नाम से कॉ...