रुद्रप्रयाग, अगस्त 6 -- हिमालयी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के चलते बुधवार को मुख्यालय में नदियों का जल स्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया। हालांकि प्रशासन निरंतर बीती रात से ही नदी किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट कर रहा है। ताकि किसी तरह की जनहानि न हो। जनपद में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते बदरीनाथ से आने वाली अलकनंदा और केदारनाथ से आने वाली मंदाकिनी का जल स्तर बढ़ता जा रहा है। बुधवार को सुबह अलकनंदा का जल स्तर 626 मीटर पर पहुंचा जबकि मंदाकिनी का जल स्तर 625 मीटर पर पहुंचा। इसी को देखते हुए प्रशासन द्वारा मंगलवार रात और बुधवार सुबह लोगों को जागरूक किया। एनाउंसमेंट करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने को कहा गया। विशेष रूप से कोटेश्वर, बेलनी, हनुमान मंदिर, बाल्मिकी बस्ती, संगम क्षेत्र आदि में लोगों को नदियों के बढ़ते जल स्तर के ...