गिरडीह, दिसम्बर 9 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ-पचम्बा मुख्य मार्ग पर घोरंजो के समीप रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें एक बैलगाड़ी का गाड़ीवान की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में दो बैल की भी जान चली गई। मृतक गाड़ीवान घोरंजो निवासी 45 वर्षीय मोहन भोगता (पिता स्व. नुनूराम भोगता) था। इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। घटना के विरोध में कुछ देर के लिए आक्रोशित लोगों ने राड जाम कर दिया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोहन भोगता रविवार शाम अपनी बैलगाड़ी से कारोडीह में धान उतारकर अपनी बैलगाड़ी से घर लौट रहे थे। इसी बीच घोरंजो के पास पीछे से तेज रफ्तार अलकतरा लोड टैंकर गाड़ी (संख्या - NL 04 D 8705) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोहन भोगता और उनके दोनों बैल बुरी तरह चोटिल होकर वहीं दम तोड़ दिया।...