जमशेदपुर, जून 9 -- शहर से सटे बोड़ाम प्रखंड के मिर्जाडीह स्थित अलकतरा फैक्ट्री (एसटीपी लिमिटेड) कंपनी में गुरुवार की शाम हुए ब्लास्ट और जहरीली गैस युक्त धुआं फैलने के मामले में बोड़ाम थाने में कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला बोंटा पंचायत के उपमुखिया विनोद सिंह ने शनिवार को दर्ज कराया। इसमें कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर, जीएम एस रवींद्रनाथ और मुख्य प्रवक्ता सुभाष भट्टाचार्य को नामजद आरोपी बनाया गया है। इसके बाद कंपनी को नोटिस मिलते ही हड़कंप मच गया है। सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने दिल्ली के अधिवक्ता को हायर किया है। कंपनी के वकील ने इस मामले में रविवार को बोड़ाम थाना पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से बात भी की। पुलिस की ओर से नोटिस का जवाब देने को कहा गया है और कंपनी के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा गया कि ...