धनबाद, अगस्त 8 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। बलियापुर प्रखंड अंतर्गत अलकडीहा बस्ती में झारखंड सरकार भवन निर्माण विभाग की ओर से नया प्राथमिक विद्यालय भवन का निर्माण किया जाएगा। जिसका शिलान्यास गुरुवार को सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने नारियल फोड़ कर किया। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। विधायक चंद्रदेव महतो ने कहा कि यह विद्यालय भवन यहां के बच्चों के सुनहरे भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा । जो एक अच्छे समाज का निर्माण करेगा। सीओ प्रवीण सिंह ने कहा कि बस्ती के बीच विद्यालय बनने से यहां के बच्चों को काफी लाभ होगा। और एक अच्छे माहौल का निर्माण होगा। बताते हैं कि अलकडीहा शिव मंदिर परिसर में प्राथमिक विद्यालय पूर्व में चल रहा था। मंदिर परिसर में विद्यालय रहने से बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ मिड डे मील में भी काफी परेशानी हो रही थी। जिसे देखते ह...