हमीरपुर, नवम्बर 25 -- मौदहा, संवाददाता। कस्बे में चल रहे मौलाना सलीम मेमोरियल अखिल भारतीय खेल महोत्सव 2025 के टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को तीसरे दिन का पहला मुकाबला हैदरगंज किंग्स और अलकछुआ के बीच खेला गया। जिसमें अलकछुआ ने 16 रनों से मैच जीत लिया। मुख्य अतिथि बासपा नेता निशात नबी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुकाबला शुरू कराया। जिसमे अलकछुआ ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट खोकर कुल 138 रन बनाए। जिसमे नीरज ने 36 गेंदों पर 58 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदरगंज किंग्स मात्र 122 रनों पर सिमट गई। इसी तरह अलकछुआ ने 16 रनों से मुकाबला जीत लिया। अलकछुआ की ओर से 58 रनों की धुआंधार पारी खेलने वाले नीरज को मैन ऑफ दी मैच देकर सम्मानित किया। इसके बाद दूसरा मुकाबला स्टार वाइस और...