भागलपुर, अगस्त 2 -- थाना क्षेत्र के अलंग परघड़ी में गुरुवार की शाम संदिग्ध स्थिति में एक महिला की मौत के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। मृतक महिला की पहचान सबौर थाना क्षेत्र के अलंग परघड़ी निवासी पवन यादव की 25 वर्षीय पत्नी सुप्रिया कुमारी के रूप में हुई। मृतका के मायके से आए परिजन ने थाना में आवेदन दिया। पुलिस ने मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक महिला का मायके धोरैया थाना क्षेत्र के एक गांव में है। आवेदन में आरोप लगाया है कि मृतका के पति और परिजन द्वारा अक्सर उसे प्रताड़ित और मारपीट किया जाता था। इसके अलावा अन्य आरोप लगाया गया है। जिसके कारण उसकी मौत हो गई है। सबौर थानाध्यक्ष सुवेदार पासवान ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज ...