अंबेडकर नगर, नवम्बर 7 -- टांडा, संवाददाता। शैक्षणिक संस्थानों के समग्र विकास के लिए शासन से शुरू की गई अलंकार योजना के तहत अब बुनकर नगरी टांडा के तीन प्रमुख विद्यालयों का कायाकल्प होने जा रहा है। इस योजना में शामिल विद्यालयों में कौमी इंटर कॉलेज, लालता प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज और मिश्रीलाल आर्य कन्या इंटर कॉलेज शामिल है। शासन ने इन विद्यालयों के भवनों के मरम्मत, विस्तार और सौंदर्यीकरण कार्यों के लिए विशेष अनुदान स्वीकृत की है। शासन की अलंकार योजना के तहत कौमी इंटर कॉलेज को एक करोड़ रुपये, जबकि लालता प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज और मिश्रीलाल आर्य कन्या इंटर कॉलेज को क्रमश: 66 लाख 66 हजार 67 रुपये की धनराशि भवन निर्माण एवं मरम्मत के लिए निर्गत की जाएगी। शासन ने स्पष्ट किया है कि यह राशि तभी जारी की जाएगी जब विद्यालय का प्रबंधन तंत्र धनराशि का 25 प...