उन्नाव, मई 23 -- उन्नाव। विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज मोतीनगर में कक्षा-12 के छात्र अलंकार अवस्थी ने अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट मूट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिस पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भी पत्र के माध्यम से छात्र व उसके परिवार को शुभकामना संदेश भेजा। पत्र में उन्होंने लिखा कि रामगोपाल अवस्थी और अल्पना अवस्थी के बेटे अलंकार अवस्थी के प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने पर हम सबको गर्व है। लिखा आपकी मेहनत और प्रतिभा ने आपको इस मुकाम तक पहुंचाया है। प्रबंधक नवीन भारतीय ने कहा विद्यालय में पढ़ने वाले इस बच्चे ने परिवार का भी नाम रोशन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...