प्रयागराज, जनवरी 27 -- प्रयागराज। बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री के इस्तीफा देने के बाद शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने उन्हें सरकार से बड़ा पद देने का ऐलान किया है। अलंकार अग्निहोत्री से फोन पर बात कर शंकराचार्य ने कहा कि उन्हें यह बात जानकर बहुत दु:ख हुआ कि पीसीएस अफसर को पद से इस्तीफा देना पड़ा। इसके लिए उन्होंने कितने जतन से पढ़ाई की और तभी यह पद मिला है। शंकराचार्य ने उन्हें धर्म के क्षेत्र में बड़ा पद देने का ऐलान किया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि बरेली में सिटी मजिस्ट्रेट पद पर तैनात रहे अलंकार अग्निहोत्री ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर शंकराचार्य के अपमान पर अपने पद से इसतीफा दे दिया था। जिसके बाद शंकराचार्य ने उनसे फोन पर बात की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...