रामपुर, अगस्त 2 -- दयावती मोदी अकादमी में शुक्रवार को वार्षिक अलंकरण समारोह अत्यंत हर्षाेल्लास एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा ने विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्टूडेंट काउन्सिल बॉडी के पदाधिकारियों को पद व गरिमा की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर छात्रों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी उपस्थित जनों का मन मोह लिया। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ, जिसके पश्चात छात्रों ने संसद भवन का मंचन प्रस्तुत किया। इस मंचन में विद्यार्थियों ने विपक्ष व सत्ताधारी पक्ष की भूमिका निभाते हुए समसामयिक मुद्दों पर गंभीर संवाद प्रस्तुत कर सभी को चकित कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री विद्यासागर मिश्रा ने कक्षा 10 की ब...