देवरिया, अक्टूबर 11 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सेंट जेवियर्स स्कूल सलेमपुर में शुक्रवार को अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नवनिर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को उनके पद और दायित्व सौंपे गए। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य वी के शुक्ल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। अलंकरण समारोह में अभिषेक दूबे को हेड व्वाय, हयात को हेड गर्ल, कान्हा बर्नवाल एवं ऋचा सागर स्कूल कैप्टन, नवाज खान एवं अदिति यादव को स्पोर्ट्स कैप्टन, आशुतोष तिवारी व नीकू यादव को जूनियर स्पोर्टस्, बेलाल खान व अर्पिता तिवारी को सिनियर स्पोर्टस् वाईस कैप्टन, तपस्या चतुर्वेदी एवं प्रांजलि मिश्रा को कल्चरल कैप्टन चुना गया। वहीं अनुराग तिवारी एवं अदिति वर्मा को डिसिप्लिन कैप्टन, प्रतिक मिश्रा एवं दिव्या तिवारी को रेड हाउस कैप्टन, श्रृष्टि बर्नव...