बुलंदशहर, नवम्बर 11 -- बुलंदशहर। नगर के यमुनापुरम स्थित डीपीएस के कामायनी सभागार कक्ष में मंगलवार को कनिष्ठ वर्ग का अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएम श्रुति, एडीएम वित्त अभिषेक कुमार ने किया। इसके बाद बच्चों ने स्वागत गान की प्रस्तुति दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को स्कूलों में जिम्मेदारियां सौंपी जानी चाहिए, जिससे वह आगे चलकर एक जागरूक नागरिक बन सकें। पढ़ाई के साथ-साथ हमें अपना व्यवहार भी अच्छा रखना चाहिए। पूरे साल की मेहनत के बाद जब इतना सम्मान मिलता है तो बहुत अच्छा लगता है। प्रधानाचार्य डीएस यादव ने बताया कि छात्र-परिषद कनिष्ठ वर्ग में हेड बॉय के पद पर छात्र आरव त्यागी तथा हेड गर...