आगरा, मई 15 -- डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह, प्रधानाचार्य राखी जैन ने कक्षा 10 की प्रिशा कौशिक, अनिका शर्मा, पलक बोधवानी, देव पूनिया, निशा चौधरी और अनन्या जैन को उपहार देकर सम्मानित किया। वहीं, बारहवीं की छात्र गौरिका शर्मा, प्राप्ति सरीन, अदिति राज राणा, रिद्धि शर्मा, मुकुल सत्संगी को उपहार देकर सम्मानित किया गया। एके सिंह ने कहा कि परिश्रम, अनुशासन और निरंतर प्रयास से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। ये विद्यार्थी न केवल अपने माता-पिता और शिक्षकों का गौरव बढ़ा रहे हैं, बल्कि अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन रहे हैं। डीन एकेडमिक्स एचएल गुप्ता, ड...