कौशाम्बी, सितम्बर 17 -- रसूलाबाद उर्फ कोइलहा स्थित एमवी कॉन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज में छात्र अलंकरण समारोह हुआ। विधायक बारा व विद्यालय के प्रबंधक डा. वाचस्पति मुख्य अतिथि रहे। दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद नवनियुक्त छात्र पदाधिकारियों को मंच पर आमंत्रित कर उन्हें बैज पहनाकर सम्मानित किया गया। सबसे पहले विद्यालय की हेड गर्ल छवि पटेल और हेड ब्वॉय सागर कुमार को उनके पदों से नवाजा गया। उसके बाद विद्यालय के चारों हाउस के कैप्टन और वाइस कैप्टन का परिचय कराया गया। जिसमे शुभाष हाउस कैप्टन रिदिमा, वाइस कैप्टन अयान, टैगोर हाउस कैप्टन निशी, वाइस कैप्टन अखिल, अशोक हाउस कप्तान शिखा, वाइस कप्तान उदित, राणा हाउस कैप्टन शिवांगी और वाइस कैप्टन आशुतोष को चुना गया। खेल विभाग की जिम्मेदारी स्पॉट्र्स कैप्टन हर्ष और वाइ...