देवरिया, नवम्बर 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीएसए से मुलाकात कर चयन वेतनमान हेतु अर्ह शिक्षकों का आदेश निर्गत करने की मांग की। इसको लेकर महासंघ के पदाधिकारियों ने बीएसए को पत्रक भी दिया। महासंघ के जिला संयोजक जयशिव प्रताप चन्द ने कहा कि विज्ञान- गणित भर्ती बैच के शिक्षक 22 सितंबर 2025 को ही अर्ह हो गए थे और 72825 भर्ती के शिक्षक 6 नवंबर 2025 को अर्हता पूर्ण कर लिए हैं, लेकिन खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों की लापरवाही से संबंधित शिक्षकों का ब्लाक से जिले पर अग्रसारण काफी धीमा है। जिला सहसंयोजक विवेक मिश्रा ने कहा कि किन्हीं कारणों से यदि कुछ अर्ह शिक्षकों का विवरण मानव संपदा पोर्टल पर शो नहीं हो रहा है, तो इस तकनीकी समस्या का भी साथ में समाधान आवश्यक है। विभाग को राज्य परियोजना कार्यालय से स...