पौड़ी, नवम्बर 20 -- सेंट थॉमस स्कूल के कक्षा 2 के छात्र अर्हत बमराड़ा ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित रील/शॉर्ट्स प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर स्कूल और राज्य का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता साइबर सुरक्षित भारत के विषय पर आयोजित की गई थी, जो राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के अवसर पर सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों और युवाओं में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और डिजिटल दुनिया में सुरक्षित व्यवहार को प्रोत्साहित करना था। अर्हत ने अपनी रचनात्मकता और तकनीकी कौशल का प्रदर्शन करते हुए शॉर्ट रील के माध्यम से साइबर सुरक्षा के महत्व को उजागर किया। उनके प्रयासों को जूरी ने सराहा और उन्हें इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पुरस्कार प्रदान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की...