देवरिया, सितम्बर 3 -- देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) को सम्पन्न कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रे व केन्द्र व्यवस्थापक नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा का नोडल अधिकारी एडीएम प्रशासन जैनेन्द्र सिंह को बनाया गया है। वहीं नोडल अधिकारी पुलिस अपर पुलिस अधीक्षक को बनाया गया है। परीक्षा के लिए करीब चार सौं से अधिक कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की गई है। मंगलवार को परीक्षा कार्य में लगने वाले कार्मिकों का प्रशिक्षण हुआ। उ प्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा जिले में 6 व 7 सितम्बर को दो- दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली परीक्षा दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा के लिए जिल में 22 परीक्षा केन्द्...