उरई, अक्टूबर 27 -- उरई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि एक नवंबर 2025 के आधार पर इलाहाबाद-झाँसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर सभी मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं पदाभिहीत अधिकारियों के साथ सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान अर्हता आयु पूरी कर चुके युवाओं के नाम सूची में शामिल कराने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित फार्म-18 समस्त पदाभिहीत अधिकारियों के कार्यालयों एवं तहसील कार्यालयों अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा किये जा सकते है । इसके अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति द्वारा समूह में फार्मों को नही जमा कराय...