बुलंदशहर, अप्रैल 26 -- गुलावठी। उत्तर प्रदेश इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में बसंती देवी कन्या इंटर कॉलेज देवली की छात्रा अर्शी परवीन विज्ञान वर्ग में जिले की टॉप 10 सूची में सातवें नंबर पर रही हैं। अर्शी परवीन ने 88.60 अंक प्राप्त किए हैं। अर्शी परवीन गुलावठी निवासी साजिद खान की पुत्री हैं। अर्शी ने बताया कि उन्होंने सेल्फ तैयारी की थी। उन्होंने बोर्ड की परीक्षा की तैयारी के लिए रोजाना कई घंटे पढ़ाई की थी। अर्शी का लक्ष्य डॉक्टर बनना है। अर्शी ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों और माता-पिता को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...