नई दिल्ली, अप्रैल 4 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि बिपाशा की चाल में फंसकर झनक बार डांसर वाले जाल में फंस गई है। वहीं, झनक के अचानक लापता हो जाने से अनिरुद्ध बुरी तरह टूट जाता है। झनक जिस बार में डांस करती है, वहां अनिरुद्ध पहुंचा है। झनक को इस तरह का काम करते देख अनिरुद्ध और ललॉन को झटका लगता है। अनिरुद्ध झनक को डांस करता देख हैरान रह जाता है। जब अनिरुद्ध झनक से बात करने की कोशिश करता है तो वो उसे पहचानने से इनकार कर देती है।झनक और अनिरुद्ध का मिलन अनिरुद्ध जब झनक को उसके साथ चलने के लिए मना रहा होता है तभी वहां एक शख्स आकर अनिरुद्ध से लड़ने लगता है। इसके बाद, अनिरुद्ध बहुत सारे लोगों से लड़ाई और हाथापाई करता है। अनिरुद्ध को पिटता देखकर भी झनक उसे नहीं पहचानने का ड्रामा करती है। बाद में जब बार का मालिक अनिरुद्ध पर बंदू...