नई दिल्ली, जुलाई 10 -- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच आज यानी 10 जुलाई से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाना है। इस मैच को जीतकर दोनों टीमों की नजरें सीरीज में बढ़त बनाने पर होगी। एजबेस्टन में खेले गए पिछले मुकाबले को भारत ने 336 रनों के बड़े अंतर से जीतकर 1-1 की बराबरी की थी, इससे पहले लीड्स में मेजबानों ने टीम इंडिया को धूल चटाई थी। लॉर्ड्स टेस्ट को अपने नाम करने के लिए शुभमन गिल और गौतम गंभीर की जोड़ी हर संभव प्रयास करेगी। ऐसे में उन्हें एक मजबूत प्लेइंग XI उतरानी होगी। जसप्रीत बुमराह का लॉर्ड्स में खेलना तय है, उसके अलावा भारतीय प्लेइंग XI में एक और बदलाव हो सकता है। आईए एक नजर टीम इंडिया की संभावित XI पर डालते हैं- यह भी पढ़ें- लॉर्ड्स की पिच का कैसा रहेगा मिजाज? टॉस जीतकर क्या फैसला लेना चाहेंगे शुभमन ग...