नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह गुरुवार 11 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मुकाबले में उतरे तो उनसे फैंस को अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद रही होगी, लेकिन अर्शदीप सिंह ने अपने होम ग्राउंड पर सभी को निराश किया। न्यू चंडीगढ़ के मुल्लानपुर में बने महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अर्शदीप सिंह ने 13 गेंदों वाला ओवर डाला सभी का सिर शर्म से झुका दिया। इतना ही नहीं, एक शर्मनाक रिकॉर्ड अर्शदीप सिंह ने अपने नाम दर्ज करा लिया। वे भारत के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने 13 गेंदों का ओवर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में फेंका। पहली बार किसी गेंदबाज ने एक ओवर में 7 वाइड बॉल फेंकी हैं। अर्शदीप सिंह दुनिया के दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल मैच में 13...