नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल 2025 के 34वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 1 विकेट लेते ही इतिहास रच दिया है। वह अब आईपीएल के इतिहास में पंजाब के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में पीयूष चावला का रिकॉर्ड तोड़ा है। आरसीबी के खिलाफ अर्शदीप सिंह ने 3 ओवर के कोटे में 23 रन खर्च कर दो विकेट चटकाए। इसी के साथ वह इस टीम के लिए सर्वाधिक 86 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। वहीं पीयूष चावला ने पंजाब के लिए 84 विकेट लिए थे। आईपीएल 2025 की नीलामी में अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर अपने स्क्वॉड में शामिल किया था। यह भी पढ़ें- जैक मैक्गर्क का IPL 2025 में सफर हो सकता है खत्म, 6 पारियों में रहे सुपर फ्लॉपIPL में पंजाब किंग्...