नई दिल्ली, जुलाई 18 -- भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में तीन तेज गेंदबाजों के साथ खेलने उतरी है। जसप्रीत बुमराह जारी सीरीज में सिर्फ तीन मैच खेलेंगे। दो मैच वह खेल चुके हैं और आखिरी दो मैचों में से एक में खेलेंगे। ऐसे में अर्शदीप सिंह के पास टेस्ट डेब्यू करने का मौका है। क्योंकि स्क्वॉड में प्रसिद्ध कृष्णा इसके बाद एकमात्र तेज गेंदबाज हैं, हालांकि वह काफी महंगे साबित हुए हैं। अर्शदीप सिंह को शुरुआती तीन मैचों में मौका नहीं मिला, जिसके कारण इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर हैरान हैं। अर्शदीप सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया है लेकिन उन्हें अभी तक मौका नहीं मिला। भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पीछे, ऐसे में पनेसर का मानना है कि भारत को अर्शदीप को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए। क्य...