नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एशिया कप 2025 में शानदार फॉर्म में हैं। हार्दिक पांड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में शानदार पारी खेली थी। हालांकि वह विकेट नहीं हासिल कर सके थे। हार्दिक पांड्या ने एशिया कप में सभी मैच खेले हैं और पांच मैचों में तीन विकेट चटकाए हैं। हालांकि इस दौरान उन्होंने किफायती गेंदबाजी की है। हार्दिक पांड्या के पास शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है। वह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बनने के करीब हैं। अर्शदीप सिंह ने हाल ही में ओमान के खिलाफ 100 विकेट पूरे किए, जिससे वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बन गए। अर्शदीप सिंह ने 64 टी20 मैचों में 100 विकेट लिए हैं। हार्दिक पांड्या इस लिस्ट ...