नई दिल्ली, जुलाई 20 -- भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच बुधवार से खेला जाएगा। हालांकि इस मैच से पहले भारतीय टीम खिलाड़ियों की चोट से परेशान है। ऋषभ पंत, अर्शदीप, आकाशदीप के बाद अब ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी भी चोटिल हो गए हैं। रविवार को नीतीश कुमार जिम सेशन के दौरान चोटिल हो गए हैं, जिसके कारण वह सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं। ग्रोइन की चोट से जूझ रहे आकाश दीप ने दूसरा और तीसरा टेस्ट खेला था, जबकि अर्शदीप इस सीरीज में अभी तक नहीं खेल सके हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी का भी चौथे टेस्ट में खेलना संदिग्ध है, क्योंकि उन्हें रविवार को जिम सत्र के दौरान घुटने में चोट लग गई। रेड्डी दूसरे और तीसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। आकाश दीप की उपलब्धता पर कोई स्पष्टता नहीं है जबकि अर्शदीप का मैनचेस्टर ट...