नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- भारतीय टीम का एशिया कप में अगला मुकाबला शुक्रवार को ओमान से है। भारतीय टीम सुपर-4 चरण के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, जबकि ओमान टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है, ऐसे में भारतीय टीम अपने अंतिम लीग मैच में कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है। टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है, ऐसे में बेंच पर बैठे अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है। अगर अर्शदीप सिंह ओमान के खिलाफ खेलते हैं तो उनके पास टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट हासिल करने का मौका होगा। भारत सुपर चार में 21, 24 और 26 सितंबर को अपने मैच खेलेगा, इसके बाद 28 सितंबर को फाइनल होगा। ऐसे में टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार यह टीम अगर खिताबी मुकाबले के लिए क्वालीफाई करती है तो उसे सात दिनों में चार मैच खेलने पड़ सकते हैं, ऐसे में टीम प्रबंधन अपने प्रमुख तेज गेंदबाज को...