नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- ओमान के खिलाफ ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 1 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। अर्शदीप ने पारी के आखिरी ओवर में विनायक शुक्ला को आउट किया और अपने T20I करियर में विकेटों का शतक पूरा किया। इन 100 विकेट के साथ उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। अर्शदीप सिंह अब T20I क्रिकेट के इतिहास में बतौर तेज गेंदबाज सबसे कम पारियों में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। बता दें, भारत ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए ओमान के सामने 189 रनों का टारगेट रखा था, इस स्कोर का पीछा करते हुए ओमान ने शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाकर भारत को टक्कर दी। यह भी पढ़ें- ओमान हारा, मगर दिल जीत ले गए उनके बल्लेबाज; बनाए ये 5 अद्भुत रिकॉर्ड अर्...