नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- गौतम गंभीर की कोचिंग में कई फैसले ऐसे हैं जो किसी को समझ नहीं आए। इनमें से एक है अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव जैसे मुख्य खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर बैठाना। कुलदीप यादव को तो अधिकतर मौकों पर टेस्ट टीम में भी जगह नहीं मिली। अब इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए भारतीय हेड कोच ने जवाब दिया है। बीसीसीआई द्वारा जारी की गई वीडियो में गौतम गंभीर कहते हुए नजर आ रहे हैं एक कोच के रूप उनके लिए यही सबसे मुश्किल काम है। गंभीर ने कहा कि भारत की बेंच स्ट्रेंथ काफी अच्छी है, लेकिन आखिर में सिर्फ 11 खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें- गिल के पास WTC में बाबर को पछाड़ने का मौका, इस मामले में बन सकते हैं नंबर-1 गंभीर ने कहा, "एक कोच के तौर पर मेरे लिए यही सबसे मुश्किल काम है और यही मेरा सबसे मुश्कि...