हापुड़, नवम्बर 27 -- पिलखुवा । अर्वाचीन इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेल दिवस का पहला दिन नौनिहालों की चंचलता और ऊर्जा को समर्पित रहा। नर्सरी से कक्षा तीन तक के विद्यार्थियों ने मैदान में कदम रखते ही वातावरण को जोश से भर दिया। बच्चों ने प्रतियोगिता में बढ़चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में शंकु दौड़, अवरोध दौड़, मुर्गा दौड़, मेंढक दौड़, तीव्र दौड़, ताज पहनाने दौड़, कुर्सी घुमाओ प्रतियोगिता और मिष्ठान कप दौड़ का आयोजन किया गया। बच्चों की मनमोहक भागीदारी और उमंग ने अभिभावकों व शिक्षकों को तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया। खेल विभाग से सुनील तोमर, गौरव गोस्वामी और जूली सैनी ने सभी गतिविधियों का संचालन कर कार्यक्रम को सफल बनाया। अगले दिन वरिष्ठ वर्ग के लिए प्रतियोगिताएं जारी रहेंगी। प्रधानाचार्य पूजा वर्मा और प्रबंधक विचक्षण शर्मा समेत अनेक...