हापुड़, जुलाई 11 -- अर्वाचीन इंटरनेशनल स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। स्कूल को हाल ही में बेसिक शिक्षा विभाग से से स्थाई मान्यता प्राप्त हुई है, जो इसकी गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक शिक्षा प्रदान करने की प्रतिबद्धता को मजबूत करती है। दोहरी मान्यता मिलने के बाद प्रबंधक समेत शिक्षकों में खुशी की लहर है। प्रधानाचार्या पूजा वर्मा ने कहा कि उन्हें केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) दिल्ली से भी वर्ष 2031 तक की संबद्धता मिल गई है। यह उपलब्धि स्कूल के शैक्षिक मानकों, मजबूत बुनियादी ढांचे और छात्र-केंद्रित शिक्षण दृष्टिकोण का प्रमाण है। बेसिक शिक्षा विभाग से स्थाई मान्यता मिलना इस बात का संकेत है, कि स्कूल ने राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सभी आवश्यक मानदंडों और शैक्षिक मानकों को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है वहीं, ...