किशनगंज, सितम्बर 2 -- पोठिया, निज संवाददाता सोमवार को पोठिया प्रखंड अंतर्गत अर्राबाड़ी स्थित मत्स्यकी महाविद्यालय में बड़े ही धूमधाम के साथ सातवां स्थापना दिवस मनाया गया। मत्स्यकी महाविद्यालय के आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में विज्ञानिक,छात्र छात्राएं,कर्मचारी एवं किसान भी उपस्थित रहे। इस मौके पर डा रामेश्वर सिंह कुलपति गुरुकाशी विश्वविद्यालय,पंजाब एवं बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति बतौर मुख्य अथिति के रूप में मौजूद रहे। डॉ़ रमन त्रिवेदी निदेशक छात्र कल्याण राजेंद्र प्रसाद केंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा, विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रहे। समारोह की अध्यक्षता डॉ़ इंद्रजीत सिंह ने की। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। डॉ़ वी पी सैनी अधिष्ठाता द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्वागत अभिभ...