रांची, जून 7 -- तमाड़, प्रतिनिधि। पांच परगना स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित बहुचर्चित फुटबॉल लीग का फाइनल मैच शनिवार को राज स्पोर्ट्स बुंडू और अर्राडीह के बीच जीईएल चर्च आमलेशा मैदान पर खेला गया। संघर्षपूर्ण मुकाबले में राज स्पोर्ट्स ने अर्राडीह को 2-1 से पराजित किया। विजेता और उपविजेता को ट्रॉफी और नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। सेमीफाइनल में हारनेवाले रॉयल एफसी और एनसी को भी ट्रॉफी और नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी विमल बिरुआ, प्रदीप टोप्पो, ऋषिकेश महतो, दिलीप सेठ, हीरा मुंडा, बिंदेश्वर महतो, आनंद भेंगरा, बाहलेन भेंगरा, वर्षा भेंगरा और कुसुम पुरती मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...