कानपुर, जून 29 -- कानपुर। अर्मापुर में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद पहुंचे महिला के मायकेवालों ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मूलरूप से फतेहपुर के खजुरिया निवासी विनोद कुमार बीते 20 साल से परिवार के साथ अर्मापुर कच्ची मडईया में रहते हैं। उनके परिवार में 30 वर्षीय पत्नी गुड़िया और दो बेटियां गौरा और पारो हैं। विनोद ने बताया कि बीते कई दिनों से पत्नी को बुखार आ रहा था। इस बीच उसने शराब पी ली। जिस कारण हालत बिगड़ने से पत्नी की मौत हो गई। वहीं गुड़िया की मौत की सूचना पर पहुंचे मायकेवालों ने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की बीमारी के कारण मौत हुई है। पीड़ित परिवार से पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दु...