कानपुर, नवम्बर 15 -- कानपुर। अर्मापुर कैंपस के नाले में शनिवार सुबह वृद्ध का शव मिला। पुलिस ने शव की पहचान कर हादसे की जानकारी परिजनों को दी।अर्मापुर थाना के कार्यवाहक प्रभारी विनीत कुमार ने बताया कि अर्मापुर गुरूद्वारा में सेवा करने वाले 60 वर्षीय धीरेंद्र प्रसाद पांडेय वहीं रहते थे। वह गुरूद्वारा में आने वाले गाड़ियों को लगवाते थे। वह शराब के लती थे। शुक्रवार रात को वह नशे की हालत में पैर फिसलने के कारण नाले में गिर पड़े। इस दौरान अत्यधिक नशे में होने के कारण वह उठ नहीं सके। जिस कारण उनकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...