सोनभद्र, जून 3 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को दूर करने के लिए भाजपा नगर अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ने प्रदेश सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि राबर्ट्सगंज में दो लाख से अधिक आबादी निवास करती है, लेकिन वर्तमान में वहां कोई सरकारी अस्पताल नहीं है। इस कारण स्थानीय लोग निजी अस्पतालों पर निर्भर हैं। जहां उच्च लागत और अप्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ की लापरवाही से आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधी नुकसान हो रहा है। नगर अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में राबर्ट्सगंज के अर्बन हेल्थ सेंटर को 24 घंटे संचालित करने और इसमें कम से कम 10 बेड की व्यवस्था करने की मांग की थी। जिसके जवाब में सीएमओ ने महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं को सूचित किया कि शासन से वित्तीय सहायता ...