जमशेदपुर, अगस्त 12 -- जेएसए लीग के ए डिवीजन मुकाबलों में सोमवार को अर्बन सर्विसेज़ और स्माइल क्लब ने जीत दर्ज की। टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए ग्रुप-बी के मैच में अर्बन सर्विसेज ने सिदो कान्हो मेमोरियल क्लब को 4-0 से मात दी। मैच में गाजी मुर्मू ने 26वें मिनट में पहला गोल किया, इसके बाद दासो मुर्मू ने 35वें और पहले हाफ के इंजरी टाइम में लगातार दो गोल दागे। समीर सोरेन ने 59वें और 63वें मिनट में दो गोल कर टीम की बड़ी जीत पक्की की। दूसरी ओर, आर्मरी ग्राउंड में खेले गए ग्रुप-ए के मुकाबले में स्माइल क्लब ने सिदो कान्हो फेस्टिवल एसोसिएशन को कड़े संघर्ष में 1-0 से हराया। मैच का एकमात्र गोल संतोष मुर्मू ने 42वें मिनट में किया। स्माइल क्लब के मार्शल बिरुआ को 45वें मिनट में पीला कार्ड मिला, जबकि दोनों टीमों के किसी भी खिलाड़ी को लाल का...