बोकारो, सितम्बर 16 -- अर्बन बैंक यानी दक्षिण पूर्व, दक्षिण पूर्व मध्य और पूर्व तटीय रेलवे को-ऑपरटिव क्रेडिट सोसाइटी के चेयरपर्सन एसपी सिंह ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि अर्बन बैंक यानी दक्षिण पूर्व, दक्षिण पूर्व मध्य और पूर्व तटीय रेलवे को-ऑपरटिव क्रेडिट सोसाइटी के बोर्ड आफ डायरेक्टर व प्रबंधन पर बिना कोई जानकारी लिए व अध्ययन किए मनगढ़ंत आरोप लगाया गया है। जो बिल्कुल गलत व भ्रामक है। कहा कि 2015 से 2024 तक की सभी लेनदेन व भ्रष्टाचार की जांच सीएजी के ही सेंट्रल रजिस्टार कोऑपरेटिव सोसाईटी नई दिल्ली की ओर से फॉरेंसिक ऑडिट जारी है। जिसकी फाइनल रिपोर्ट एक वर्ष के अंदर आना निश्चित है। फर्जी नियुक्ति के सभी को टर्मिनेशन के लिए सोकेश नोटिस जारी किया गया है। वे लोग हाइकोर्ट कटक के पास पहुंचे हैं। भ्रष्टाचार मे संलिप्त अर्बन बैंक कर्मचारियों पर ...