जमशेदपुर, सितम्बर 19 -- रेलवे को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी अर्बन बैंक के चेयर पर्सन अविलंब आरोपित दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज कराए। वहीं, अर्बन बैंक की चल अचल संपत्ति एवं आय व्यय पर श्वेत पत्र जारी करें। चक्रधरपुर रेलवे मंडल अर्बन बैंक के डेलिगेट बिहारी सिंह ने यह मांग की है। डेलीगेट चुनाव पूर्व के वादे के अनुसार को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी (अर्बन बैंक) में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए वर्तमान प्रबंधन कमेटी के चेयर पर्सन ने अब तक कोई भी ठोस पहल नहीं किया है। बैंक के कार्यकलाप में निष्पादित भ्रष्टाचार में संलिप्त अथवा संदिग्ध किसी भी पूर्व निदेशक, अधिकारी अथवा कर्मचारी पर वर्तमान पदाधिकारियों ने अब तक एक भी प्राथमिकी दर्ज नहीं करवाई। नागपुर में आयोजित अर्बन बैंक के वार्षिक अधिवेशन में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं ल...