प्रयागराज, नवम्बर 5 -- सरोजनी नायडू मार्ग पर प्रस्तावित अर्बन बाजार का विरोध तेज हो गया है। नगर निगम मार्केट बनाने की जिद पर अड़ा है। दूसरी ओर पटरी दुकानदार नहीं चाहते कि अर्बन बाजार बने। पटरी दुकानदारों के संगठन आजाद स्ट्रीट वेंडर वेलफेयर यूनियन हाकर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सदस्यों ने महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी से मुलाकात कर अर्बन बाजार का टेंडर निरस्त करने की मांग की। टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य रविशंकर द्विवेदी के नेतृत्व में पटरी दुकानदार बुधवार को नारेबाजी करते हुए महापौर के कीडगंज स्थित कैंप कार्यालय पहुंचे और अर्बन बाजार का टेंडर निरस्त करने के सिलसिले में ज्ञापन दिया। दुकानदारों का कहना था कि सरोजनी नायडू मार्ग पर पटरी दुकानदारों को उजाड़कर अर्बन बाजार बसाया जा रहा है। जबकि मार्ग किनारे वेंडिंग जोन बनाने की योजना थी। महापौर ...