लखनऊ, मई 26 -- शहरी योजनाओं को बेहतर बनाने के साथ शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने और जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए विशेषज्ञ रखे जाएंगे। नगर विकास विभाग इसके लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (पीएमयू) बनाने जा रहा है। पहले चरण में इसमें विशेष के साथ कुल 19 लोगों को रखा जाएगा। जरूरत के आधार पर इसमें भविष्य में बढ़ोत्तरी की जाएगी। फिलहाल टीम लीडर, अर्बन प्लानर, वरिष्ठ जल विज्ञानी, डिजाइन एक्सपर्ट, शहरी बाढ़ विशेषज्ञ, निर्माण विशेषज्ञ, जीआईएस विशेषज्ञ, प्रोग्राम विशेषज्ञ, आईटी विशेषज्ञ, डेटा एनालिस्ट, पब्लिक रिलेशन विशेषज्ञ, एकाउंटेंट, कंप्यूटर आपरेटर व मल्टीटास्क स्टाफ रखे जाएंगे। नगर विकास विभाग द्वारा इसके लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) जारी कर दिया है। इसके आधार पर आवेदन करने वाली कंपनियों को इसके गठन की जिम्मेदारी सौंपी जाएग...