पूर्णिया, जून 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जरूरत के रोगी के लिए कई सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। नई सुविधाओं में यहां टीकाकरण कार्नर से लेकर आंख जांच तक की सुविधा सप्ताह में एक दिन प्रदान की गई। आंख जांच की सुविधा में पिछले दिनों नि:शुल्क चश्मा भी प्रदान किया जा रहा है। मगर परेशानी का आलम है कि आउटडोर की सुविधा में आने वाले रोगी को यहां 63 प्रकार में सिर्फ 40 प्रकार की पैथोलॉजी जांच की सुविधा मिल पा रही है। जबकि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र यूपीएचसी की सुविधा को जिला मुख्यालय से दूर अर्बन क्षेत्र के लोगों को सुविधा प्रदान किया जाना है। यह सुविधा जांच के मामले में बहुत सुलभ नहीं हो पाई है। ऐसी स्थिति में ज्यादा जरूरतमंद रोगी को मुख्यालय आना पड़ जाता है। चुकि इससे उपर जांच की जरूरत म...