वाराणसी, मई 12 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद जनपद में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा, अर्बन नक्सल एवं उनसे जुड़े संगठनों पर लगातार निगरानी रखें और कड़ी कार्रवाई करें। सर्किट हाउस में सोमवार को कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में योगी ने वाराणसी जोन और उसके तटवर्ती जिलों में गो-तस्करी और खनन पर सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया। कहा कि गो-तस्करों और उनके संपर्क सूत्रों को खंगालें। उनके खिलाफ कार्रवाई करें। उनके जब्त वाहनों की नीलामी करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि लूट, चैन स्नैचिंग आदि की घटनाओं पर भी पुलिस सख्ती से रोक लगाए। इसके लिए थानास्तर पर जिम्मेदारी तय हो। उन्होंने सेफ सिटी के लिए सीसीटीवी कैमरों की संख्या ब...