काशीपुर, सितम्बर 26 -- काशीपुर। अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की 35वीं वार्षिक साधारण सभा शुक्रवार को बाजपुर रोड स्थित एक होटल में हुई। सभा में वर्ष 2024-25 का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रतिवेदन के अनुसार 31 मार्च 2025 तक बैंक का डिपॉजिट 24,273.76 लाख, ऋण वितरण 14,391.72 लाख तथा कार्यशील पूंजी 27,366.66 लाख रही। आगामी वर्ष के लिए जमा व ऋण वितरण में 3,000-3,000 लाख रुपये की वृद्धि का लक्ष्य निर्धारित किया गया। उत्कृष्ट कार्य पर शाखा प्रभारी राजीव अग्रवाल, अंकुर टंडन, शशांक चौधरी, शाखा प्रबंधक ब्रह्मपाल सिंह और शाखा प्रभारी पीयूष अरोरा को मुख्य अतिथि पीसीयू अध्यक्ष राम मेहरोत्रा ने पुरस्कृत किया। बैंक के सचिव जीवन तिवारी को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बैंक अध्यक्ष अजय टंडन, उपाध्यक्ष ईश्वर चंद्र गुप्ता ...