अलीगढ़, दिसम्बर 14 -- फोटो.. मुख्य रास्ते में कचरा प्वाइंट समाप्त होने से लोगों को गंदगी से मिली राहत बेंच व गमले लगाकर कराया गया सौंदर्यीकरण अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता नगर निगम व अर्बन एनवाइरोटेक कंपनी ने रविवार को लोधी विहार वार्ड 43 में कचरे का प्वाइंट खत्म कराया। मुख्य सड़क किनारे कचरा प्वाइंट होने के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती थी। अब कचरा प्वाइंट समाप्त होने से लोगों को गंदगी से राहत मिली है। नगर निगम अलीगढ़ और अर्बन एनवायरोटेक सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड की आईईसी टीम ने रविवार वार्ड 43 में लोधी विहार पुलिया वाले जीबीपी प्वाइंट को रिमूव कराकर उसका सौंदर्यीकरण कराया। बेंच व गमले लगाकर सजाया गया। इस मौके पर पार्षद अंजना गुप्ता, बनी सिंह, ऑपरेशन मैनेजर गौरव गुप्ता, अमित लाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...